शनि व्रत का बहुत महत्व होता है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए तेल चढ़ाया जाता है, उड़द की दाल भी दान में दी जाती है. दान-पुण्य के अलावा शनिदेव व्रत से भी प्रसन्न होते हैं. प्रसन्न होकर शनिदेव अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं.