शनिवार के दिन शनि महाराज को तिल, तेल और लोहा चढ़ाकर उनका दर्शन-पूजन तो आपने कई बार किया होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि शनिदेव के अस्त्रों और शस्त्रों में भी उतनी ही शक्ति है, जितनी स्वयं शनिदेव में. शनिदेव के ये अस्त्र-शस्त्र हमारे जीवन का हाल बदलने की शक्ति रखते हैं.