एक ही छत के नीचे अगर शिव संग अगर हो जाएं पूरे शिव परिवार के दर्शन. जिस दर पर एक बार शीश नवाने से दूर हो जाएं ग्रहों का प्रकोप और मिल जाए नवग्रहों का आशीर्वाद ऐसा है वाराणसी में महादेव का परम धाम ...... जिसे भक्त पुकारते हैं कांची कामकोटि मंदिर के नाम से ...... कहते हैं इस मंदिर में आकर महादेव संग उनके पूरे परिवार के दर्शन पूजन से परिवार में सामंजस्य बना रहता है साथ होता है सुख-समृद्धि का वास.