आज हम आपको महादेव के ऐसे रूप के दर्शन कराएंगे, जिसमें स्वयं प्रकृति गंगाधर का श्रृंगार करती है. देहरादून में बने महादेव के इस मंदिर में आंखों के सामने चमत्कार होता है. गुफा की छत से बूंद-बूंद करके टपकती जल की बूंदें और उसमें नहाकर और अधिक पावन होते उठते भगवान शिव शंकर. पौराणिक कथा के अनुसार, यह स्थान गुरु द्रोणाचार्य की तपस्थली भी है, जहां साक्षात शिव ने प्रकट होकर गुरु द्रोण को धनुर्विद्या की शिक्षा दी थी.