आज धर्म में बात आस्था के सबसे बड़े धाम की जहां कण-कण में बसता है महादेव का चमत्कार. गुजरात के सौराष्ट्र के प्रभास क्षेत्र में बना सोमनाथ मंदिर. हिन्दू धर्म में सोमनाथ का अपना एक अलग ही स्थान है क्योकि इसे 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला स्थान प्राप्त है.