पर्वतराज के मुकुट में सजते है बर्फ के मोती. मौर के शिखर पर लहराती है सफेद बादलों की कलगी. सौंदर्य और महिमा के सिरमौर हैं हिमालय के पर्वत. जिनका समूची आस्था से प्रकृति करती है श्रृंगार.