इलाहाबाद के गंगा तट पर हर सोमवार को लगती है शिव की कचहरी. इस कचहरी में जज और वकील दोनों होते हैं भोले भंडारी और मुजरिम होते हैं यहां आने वाले शिव भक्त. इस कचहरी में भक्तों को पाप धोने और गल्तियां सुधारने का मौका मिलता है.