तांडव शब्द सुनते ही आंखों के आगे घूमने लगता है शिव का विकराल रूप, जो सृष्टि में मचा देता है हाहाकार. इसके आगे क्या देवता, क्या इंसान, सभी थर-थर कांपते हैं. सती की मौत के बाद शिव ने तांडव से मचा दिया था हाहाकार.