ऊंची सीढियों से होकर गुजरती है महादेव के उस धाम की राह जहां भक्तों को मिल जाता है हर मुश्किल का समाधान, जहां दूर हो जाते हैं उनके सब दर्द. जहां आने के बाद भक्त कहीं औऱ नहीं जाना चाहते. इस मंदिर में कदम कदम पर आस्था और चमत्कार का ऐसा संगम देखने को मिलता है जो भक्तों को पलक झपकाने का मौका नहीं देता.