मुरली मनोहर, बाल गोपाल, कान्हा, रास बिहारी और न जाने कितने नाम और उनकी उतनी ही लीलाएं... भगवान कृष्ण की यही तो महिमा है. मुरली मनोहर के एक ऐसे ही मंदिर के दर्शन पूजन का सौभाग्य जहां भगवान कृष्ण राधा संग नहीं बल्कि अपनी पत्नी रूक्मिणी संग देते हैं दर्शन.