ग्रह और गृह का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है. अगर घर वास्तु अनुसार बना है तो ग्रह भी सही होंगे. वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घर के दरवाजे कैसे हैं इससे भी हमारे भविष्य पर प्रभाव पड़ता है. दरवाजे किस्मत चमका भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं. देखें- 'शुभ मंगल सावधान' का ये पूरा वीडियो.