सोमवार को है सोमवती अमावस्या और कुंभ का दूसरा शाही स्नान और ये दिन आया है पूरे 760 साल बाद. अगर ज्योतिष के जानकारों की मानें तो ऐसा पावन और फलदायी दिन आपके जीवनकाल में दोबारा देखने को नहीं मिलेगा. अगर कल के दिन आपने सही विधान से स्नान, दान और पूजा कर ली तो आपको 12 अश्वमेध यज्ञ जितना फल मिल जाएगा.