रंगों का त्योहार होली प्रतीक है हुल्लड़ और मस्ती का, जोश और खुशियों का. होली के रंग जीवन में रंग भरते हैं और स सतरंगी सपनों को उनकी मंजिल दे देते हैं. होली के उत्सव पर आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है उसके लिए करनी होगी खास पूजा.