अखाड़े, भक्ति के अखाड़े, शक्ति के प्रतीक, जहां तप है. त्याग है, संयम है, मोहमाया से मुक्ति है, जिनके बिना महाकुंभ अधूरा माना जाता है. जिनके आशीर्वाद के बिना पूजा पूर्ण नहीं होती. आपको कहानी सुनाते हैं इन्हीं अखाड़ों की. इनकी रहस्यमयी दुनिया आपको भक्ति के अनोखे संसार में ले जाएगी.