प्रकृति की गोद में बसा महादेव का धाम. दूर-दूर तक फैली हरियाली और मन को शांति देने वाला भोले का महाबलेश्वर धाम. रुद्राक्ष रूप में महाबलेश्वर शिवलिंग की पूजा न केवल भक्तों को सात जन्मों का पुण्य कमाने का मौका देती है बल्कि पंचगंगा मंदिर में 5 नदियों के जल को स्पर्श करने मात्र भक्तों के तमाम कष्टों का नाश हो जाता है.