देवभूमि उत्तराखंड में शिवालिक पहाड़ियों के बीच बसा देहरादून. जिसकी प्राकृतिक सुंदरता और कई प्राचीन मंदिरों का इतिहास हजारों लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहीं बसा है देहरादून के पृथ्वीनाथ महादेव का मंदिर. पुराणों के अनुसार इस मंदिर की स्थापना कौरवों और पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य ने की थी. इस मंदिर में ना केवल महादेव बल्कि उनके साथ लिंग रूप में ही विराजमान परमपिता ब्रह्मा और जगत के पालनहार विष्णु के दर्शनों का भी सौभाग्य भक्तों को मिलता है.