स्वर्ग, 33 करोड़ देवी देवताओं का घर, जहां जाने की इच्छा क्या इनसान और असुर सभी को होती है. जहां हर सुख-दुख से परे हो जाता है मानव और जहां राज करने के लिए देवताओं और असुरों में समय समय पर होता रहा है संघर्ष. लेकिन इसी स्वर्ग के दरवाज़े एक बार देवताओं के लिए हो गए बंद और देवता हो गए घर से बाहर.