सावन के मौसम में पेडों से टपकती बारिश की रिमझिम बूंदें जब घर-आंगन में गिरती हैं, तो अपने साथ लेकर आती हैं ढेरों खुशियों की बौछारें. हरियाली तीज भी ऐसी ही खुशी की सौगात लेकर आती है. जब विवाहित और अविवाहित सभी युवतियां सहेलियों के साथ झूलों पर झूलती हुई सावन गाती हैं सावन के गीत.