आस्था, विश्वास और मोक्ष के सबसे बड़े धाम भगवान बदरीनाथ ने दे दिए हैं भक्तों को दर्शन. चार धामों में से एक बदरीनाथ के खुल गए हैं कपाट और भक्त और भगवान का हो रहा है मिलन. बुधवार सुबह विधि विधान के साथ बदरीनाथ के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए.