एक हज़ार साल बाद बन रहा नवरात्र पर एक ऐसा योग जो बढा सकता है जीवन की मुश्किलें. सोमवार आधी रात को सात ग्रह उन चार राशियों में आ जाएंगे जो द्विस्वभाव की मानी जाती हैं. क्या होगा इसका आपकी और हमारी ज़िंदगी पर असर और मां दुर्गा की आराधना कैसे कर सकती हैं मदद.