scorecardresearch
 
Advertisement

महाकुंभ की छटा में डूबा पूरा हरिद्वार

महाकुंभ की छटा में डूबा पूरा हरिद्वार

बस दो दिन बाद खुल जाएगा स्वर्ग का द्वार, क्योंकि आज से ठीक दो दिन बाद शुरू हो जाएगा महाकुंभ का पावन पर्व. ये वो समय होता है जब स्नान का पुण्य़ कमाने के लिए स्वर्ग से देवी देवता भी धरती पर उतर आते हैं. खास तौर पर गंगा के हर घाट पर स्नान का एक खास महत्व होता है. कहीं डुबकी लगाने से लक्ष्मी का घर होता है वास तो कहीं मिलता हैं कई जन्मों के  पुण्य का फल.

Advertisement
Advertisement