दुर्गा पूजा का पांचवा दिन देवी स्कन्दमाता को समर्पित है. इस दिन देवताओं के सेनापति कुमार कार्तिकेय की माता की पूजा होती है. कुमार कार्तिकेय को ग्रंथों में सनतकुमार, स्कन्द कुमार के नाम से पुकारा गया है.