वैसे तो राम भक्त हनुमान हमेशा भक्तों का कल्याण करते हैं. भक्तों की एक पुकार पर पवनपुत्र दौड़े चले आते हैं. लेकिन जब बजरंगबली को गुस्सा आता है तो चारो ओर त्राहिमाम मच जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ था उज्जैन के नजदीक एक गांव में. जहां हनुमान के गुस्से की वजह से पूरा का पूरा गांव बियावान में तब्दील हो गया.