बीकानेर के पंचमुखी शनिदेव की महिमा अपरंपार है. यहां हर तरफ से निराश मन को दिखती है आशा की किरणें, अथाह कष्ट में डूबे भक्तों को मिलता है अपने अराध्य का सहारा. भक्तों की ये भीड़ खुद ब खुद कहती है इस पावन स्थान के चमत्कार की कहानियां.