कच्चे धागे से बांध लीजिए शनि से पक्का रिश्ता. ये कच्चा धागा आपको दिला सकता है कलियुग के देवता शनि का वरदान. हिमाचल प्रदेश के महाकाल मंदिर में शनिदेव का ऐसा मंदिर है जहां खंभों पर कच्चा धागा बांध दिया जाए तो न केलव शनि प्रकोप कट जाता है विपरीत ग्रह स्थिति से भी मुक्ति मिल जाती है.