भोले की महिमा तो अपरंपार है. तभी तो एक बार उन्होंने दे दी रावण को उस कुंड में स्नान की इजाजत जिसमें वो खुद स्नान करते थे. फिर क्या था, जैसे ही रावण उस कुंड से निकला, उसे सारी सिद्दियां प्राप्त हो गयी.