शनि की वक्री दृष्टि से अब आपको डरने की जरुरत नहीं है, कल है वो दिन जब अतिशुभ हो जाएगी शनि की दृष्टि, कल आपको शनि खाली हाथ नहीं लौटा पाएंगे. कल शनि महाप्रदोष है और सावन मास में आने से ये महाप्रदोष न केवल शनि का कोप काट सकता है बल्कि शनिदेव का वरदान भी दिला सकता है, लेकिन इसके लिए करनी होगी आपको शनि संग शिव की आराधना. तभी 27 साल बाद आई इस शुभ घड़ी का उठा पाएंगे आप पूरा फायदा.