महादेव के विशालकाय द्वारपाल शक्ति और भक्ति की वो मूरत हैं, जिनकी आज्ञा के बिना महादेव के दर्शन नहीं होते. बिग बुल मंदिर में 15 फीट के विशालकाय नंदी मौजूद हैं. मंदिर में प्रवेश करते ही भक्तों की निगाहें उस विशालकाय प्रतिमा को एकटक निहारती ही रह जाती हैं.