आज से ठीक एक महीने तक आपको रहना होगा संभलकर, क्योंकि आ गया है वो समय जब सूर्य की शुभता हो गई है कम. मंगलवार सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर सूर्य अपनी राशि बदल चुका है और शनि राहु की दृष्टि में आ चुका है. यानी अब सूर्य मचा सकता है कोहराम. रखना होगा कुछ बातों का खयाल.