समुद्र तल से 1050 मीटर की उंचाई पर और धरती से 120 मीटर नीचे है एक अनोखी दुनिया. ये दुनिया है रहस्य और रोमांच की जिसमें समाए हैं सात लोक. सात लोकों का ये स्थान है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जहां पहली बार पहुंची आजतक की टीम.