मथुरा के इस शांत निर्मल कुंड के जल से बहती है भक्ति की धारा, हर दुख को हर लेने वाले इस कुंड के जल को छूने भर से भक्तों के तन मन को मिल जाती है असीम शांति. इस कुंड पर बरसता है राधा कृष्ण का आशीर्वाद और इसमें डुबकी लगाने वालों का हो जाता है बेड़ा पार.