चारों ओर फाल्गुन की मस्ती छायी हुई है. अबीर और गुलाल से धरती-आकाश रंग गए हैं. हिन्दू पंचाग के अनुसार ये महीना साल का आखिरी महीना होता है. ऐसे में होली की शाम कुछ छोटे-छोटे उपाय करके आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. इससे आपको मां का आशीर्वाद मिलेगा और आने वाले साल में आपके घर धन की बरसात होगी.