कार्तिक पूर्णिमा की सुबह रविवार को भरणी नक्षत्र में हो रही है. शास्त्रों में कहा गया है कि भरणी नक्षत्र में गंगा स्नान व पूजन करने से हर तरह के ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही इस दिन 7 तरह के अतिशुभ योग का निर्माण हो रहा है ये योग हैं कालदंड योग, मकरध्वज, जलज, वृतस्य योग, मुनि योग, हरिद्रा, और महामृत्युजंय योग.