देवताओं की प्रिय भूमि प्रयाग में महाकुंभ का आगाज हो चुका है. 33 करोड़ देवी-देवताओं का आशीर्वाद पाने और संगम के जल में समाई अमृत की बूंदों का आनंद लेने का ये दुर्लभ मौका कोई भी गंवाना नहीं चाहता. साल 2013 के कुंभ में किया गया स्नान आपकी किस्मत बदल सकता है.