नवरात्रि की इस शुभ बेला में 12 देवियां वरदान देंगी. उनके वरदान से 12 मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी. ग्रह दोषों से मुक्ति मिलेगी, सफलता के द्वार खुलेंगे और खुशियों से भक्तों का घर आंगन भर जाएगा, जब जग जननी का आशीर्वाद मिलेगा.