आपने अब तक आपने देवाधिदेव महादेव के अनेक मंदिर देखे होंगे लेकिन ऐसा मंदिर नहीं देखा होगा जहाँ एक ही शिवलिंग में मौजूद हैं सैंकड़ों शिवलिंग. 14 टन वजन और 11 फीट ऊंचे एक शिवलिंग में सहस्त्र शिवलिंग के दर्शन कर श्रद्धालु शिवमय हो जाते हैं और रम जाते हैं शिवभक्ति में.