विशाल, भव्य, मनोहारी रूप है गणपति का. भक्तों पर बरसती है इनकी भरपूर कृपा. कहीं कोई भक्त निराश न लौट जाए, कहीं किसी को अधिक इंतज़ार न करना पड़ जाए इसलिये यहां एक नहीं तीन हाथों से देते हैं बाप्पा वरदान. आज हम आपको दर्शन कराएंगे गणपति की ऐसी मूर्ति की, जो गोबर से बनी है और हजारों साल पुरानी है.