आज शनि जयंती है जो आई है शनि के ही प्रिय दिन शनिवार को औऱ उनके प्रिय अंक 8 तारीख को. कई दुर्लभ योगों के साथ इस बार शनि जयंती का महत्व कई गुना अधिक बढ़ गया है. सुबह से भी भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में जुटनी शुरू हो गयी थी.