धर्म के अपने खास शो में आपको बताएंगे आज के दिन का महत्व. आज है भौम प्रदोष. यानी आज का दिन महादेव और हनुमान जी की उपासना का बहुत खास दिन है. भौम प्रदोष के दिन मनोकामनापूर्ति के लिए शाम की पूजा का विशेष महत्व है. भौम प्रदोष का और क्या महत्व है और कैसे आप इसका लाभ ले सकते हैं. आज के कार्यक्रम में हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
In our special Dharm show, we will tell you today's importance; today is Bhauma Pradosh. Today is a very special day to worship Lord Mahadev and Lord Hanuman. On Bhauma Pradosh, for the fulfillment of the wishes, the evening prayer holds a special significance. Let us tell you the importance of Bhauma Pradosh and how you can take advantage of this on our special show.