क्या हो अगर आपको एक मंदिर में एक ही भगवान के दो रूपों के दर्शन हो जाएं और वो भी एक साथ. एक दूसरे के बगल में. जी हां, पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कुछ ऐसा ही चमत्कार देखने को मिलता है, जहां भक्तों को हनुमान के पालक और संहारक दोनों ही रूपों के दर्शनों का सौभाग्य मिलता है.