उज्जैन में विराजमान सिद्धिविनायक का अनोखा संसार है.  यहां भक्त  धागा बांधकर नहीं बल्कि अपने हाथ में धागा बंधवाकर मन्नत मांगते हैं. इतना ही नहीं यहां गणपति की पूजा से शिव का भी वरदान मिल जाता है.