जितने अनोखे हैं गणपति, उतने ही अनोखे हैं उनके भक्त. गणपति की मोहिनी मूरत में है ही वो शक्ति कि भक्त कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं.  आज धर्म में बात करेंगे कुछ ऐसे ही अनोखे भक्तों की, जिनकी भक्ति के आगे भगवान भी हो जाते हैं नतमस्तक.