महाकुंभ में भक्ति के रंग बिखरे हुए हैं. कोई पूजा में मग्न है तो कोई संतों की संगत में. कई तपस्वी हठयोग कर रहे हैं, तो कोई पेशवाई में हैं मगन. विविधताओं से भरा है हरिद्वार का महाकुंभ. एक ऐसे बाबा जिन्हें लोग हैंड्सअप बाबा के नाम से भी जानते हैं. जो पिछले 32 सालों से अपना एक हाथ उपर किए हुए हैं. क्या है इसके पीछे का रहस्य