प्रयाग में हर तरफ महाकुंभ की धूम है. गली-गली में संन्यासी और श्रद्धालु भक्ति में रम कर भोलेभंडारी के नाम का जयकारा लगा रहे हैं. पूजा-अर्चना और स्नान कर मोक्ष की कामना भी की जा रही है. लेकिन इन सबके बीच कुछ भक्त नित नए तरीके से औघड़दानी की आराधना कर रहे हैं.