पाटेश्वरी शक्तिपीठ, देश की 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहां माता सती का बायां कंधा गिरा था. उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंदिर में स्थित जगतमाता पाटेश्वरी अपने अलौकिक इतिहास को समेटे हुए हैं. युगों-युगों से ऋषि-मुनियों के तप और वैराग्य का साक्षी रहा यह स्थान अपने अतीत की गौरव गाथा खुद ब खुद बयां करता है.