पिछले महीने आज ही कि वो तारीख थी जब उत्तराखंड के पहाड़ों पर प्रलय आई थी. कुदरत ने देवभूमि पर ऐसा कहर बरपाया कि पूरी देवभूमि तबाह हो गई. कुदरत के उस महाविनाश के 30 दिन बाद आखिर केदारनाथ किस हाल में है. बाबा केदारनाथ की धरती क्या महाविनाश के निशान से उबर पाई है? महाविनाश के पूरे 30 दिन बाद आजतक फिर पहुंचा है केदारनाथ औऱ आजतक ने तस्वीर देखी वो आपकी आंखों के सामने है.