बाबा धाम की महिमा बेहद खास है. सावन के महीने में किया गया बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक जीवन में सफलता के द्वार खोल देता है. तभी तो कावड़िएं सुल्तानगंज से 105 किमी की कठिन यात्रा को तय कर पहुंचते हैं बाबा धाम और सावन के महीने में भोले का अभिषेक कर कमाते हैं सात जन्मों का पुण्य.
vaidyanath temple of deoghar in jharkhand