असुरों के गुरू शुक्र यूं तो अशुभ माने जाते हैं लेकिन शनिवार को उच्च हो चुके शुक्र ने आपके लिए बना दिया है वो शुभ संयोग जब आने वाले अगले 6 महीने तक चैन की सांस ले सकते हैं क्योंकि उच्च शुक्र की शुभ दृष्टि न केवल आपके किसी भी काम में आ रही बाधाओं को दूर करेगी बल्कि विवाह और दापंत्य संबंधों में आ रही बाधाएं भी हो जाएँगी दूर. .हम आपको बताएंगे कैसे करें पूजा, किन मंत्रों का करें जाप?