धर्म में आज हम दर्शन कराएंगे कुछ ऐसी चीजों की, जिसके बारे में आपने सुना तो जरूर होगा लेकिन देखा नहीं होगा. पाण्डवों के अज्ञातवास के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे लेकिन उस दौरान जिस भोजन सामग्री का वो इस्तेमाल करते थे उसे शायद ही किसी ने देखा होगा. तो आज हम धर्म में आपको दर्शन कराएंगे पाण्डवों की कुछ वैसी ही दुर्लभ निशानियों की.