भगवान श्रीराम के जन्म के साथ ही पूरा अयोध्या आनंद के सागर में डूब चूका था. लेकिन एक दिन अयोध्या नरेश दशरथ के पास ऋषि विश्वामित्र पहुंचे और उन्होंने श्रीराम को अपने साथ ले जाने के आग्रह किया. लेकिन इसके पीछे रहे क्या कारण देखिए!